15 अक्तूबर से दिल्ली में होगी आयातित दाल की बिक्री
नई दिल्लीः दालों की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आयातित अरहर दाल दिल्ली में केंद्रीय भंडार की दुकानों और मदर डेयरी के आऊटलेट पर 15 अक्तूबर से मिलने लगेगी। आवश्यक वस्तुओं और दालों की उपलब्धता तथा इनकी कीमतों को लेकर अंतर मंत्रालय समिति की आज यहां हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के सचिव सी. विश्वनाथ ने की। बैठक में बताया गया कि 2000 टन अतिरिक्त अरहर दाल अगले माह तक देश में पहुंच जाएगी। बैठक में केंद्रीय भंडार के प्रतिनिधि ने बताया कि आयातित अरहर दाल को 15 अक्तूबर से आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 1 सफल के आऊटलेट से भी दाल उपलब्ध कराई जाएगी। आयातित दाल राज्यों को भी उनकी जरूरतों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु को दाल आवंटित की गई है। एमएमटीसी ने 2000 टन अतिरिक्त अरहर दाल आयात करने के लिए निविदा जारी की गई है। इसे 16 अक्टूबर को खोला जाएगा। अयातित अरहर दाल किस कीमत पर मिलेगी, तत्काल यह नहीं बताया गया है।