15 अक्तूबर से दिल्ली में होगी आयातित दाल की बिक्री

0.jpg-nggid03281-ngg0dyn-160x120x100-00f0w010c011r110f110r010t010नई दिल्लीः दालों की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आयातित अरहर दाल दिल्ली में केंद्रीय भंडार की दुकानों और मदर डेयरी के आऊटलेट पर 15 अक्तूबर से मिलने लगेगी। आवश्यक वस्तुओं और दालों की उपलब्धता तथा इनकी कीमतों को लेकर अंतर मंत्रालय समिति की आज यहां हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के सचिव सी. विश्वनाथ ने की। बैठक में बताया गया कि 2000 टन अतिरिक्त अरहर दाल अगले माह तक देश में पहुंच जाएगी। बैठक में केंद्रीय भंडार के प्रतिनिधि ने बताया कि आयातित अरहर दाल को 15 अक्तूबर से आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 1 सफल के आऊटलेट से भी दाल उपलब्ध कराई जाएगी। आयातित दाल राज्यों को भी उनकी जरूरतों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु को दाल आवंटित की गई है। एमएमटीसी ने 2000 टन अतिरिक्त अरहर दाल आयात करने के लिए निविदा जारी की गई है। इसे 16 अक्टूबर को खोला जाएगा। अयातित अरहर दाल किस कीमत पर मिलेगी, तत्काल यह नहीं बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button