जिला पंचायत सदस्य के 1425 जिला पंचायत के 399 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला, 1994 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई। 1994 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। गुरूवार को प्रधान के 4485, बीडीसी सदस्य के 3402, जिला पंचायत सदस्य के 1425, जिला पंचायत के 399 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा।1994 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।

शाम पांच बजे तक पोलिंग पार्टीयों को बूथों पर पहुंच कर ब्यूटीज तैयार करना है, ताकि गुरुवार को समय से मतदान शुरू हो जाए। बुधवार को बिल्हौर में बाबा रघुनंदन दास इंटर कॉलेज शिवराजपुर में राम सहाय इंटर कॉलेज, चौबेपुर में पंडित राम कुमार विद्यापीठ इंटर कॉलेज, ककवन के डीपीएस नेहरू इंटर कॉलेज, सरसौल के जवाहर नवोदय विद्यालय, बिधनू के राजकीय इंटर कॉलेज, कल्याणपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, घाटमपुर में कैप्टन सुखवासी सिंह इंटर कॉलेज, पतारा में नेहरू इंटर कॉलेज, भीतर गांव में पंडित बेनी सिंह भारत इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य किया जा रहा है।

Back to top button