UPP में 12वीं पास के लिए बंपर वेकेन्सी, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन करने के इच्छुक लोग 30 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं. इसमें कोई भी 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. इसके अलावा ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन करने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जाकर पूरा विवरण ठीक तरीके से और सावधानीपूर्वक पढ़ लें.

पुरुष और महिला दोनों के लिए: उत्तर प्रदेश पुलिस की इस भर्ती में पुरुष और महिला उम्मीवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु की सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 41000 है. सफल उम्मीवारों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौकरी करने का मौका मिलेगा.

खत्म हुआ 10 हजार नौकरियों का इंतजार, केंद्रीय विद्यालय संगठन जारी करेगा नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन: इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट भी अपने पास सुरक्षित रख लें. इसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल और इंटरव्यू का सामना करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.

Back to top button