अमेरिका-कनाडा समेत कई विकसित देशों में 12 साल के बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरू

भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं. भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं पर सबसे ज्यादा कहर बरपाया. अब संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में लेगी. हालांकि भारत में टीकों की कमी की वजह से युवाओं का ही टीकाकरण नहीं हो पा रहा है तो बच्चों के लिए टीकाकरण सोचना अभी दूर की बात है. लेकिन इन सबके बीच अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई अमीर देशों ने 12 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. डिटेल में पढ़ें ये खबर.

नए सत्र की शुरूआत होने से पहले ही टीकाकरण करने का लक्ष्य

कई देशों का कहना है कि वह इस साल नए सत्र की शुरूआत होने से पहले ही 12 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण कर देंगे, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. इन देशों का कहना है कि महामारी की वजह से बार बार स्कूल बंद करने पड़ते हैं और परिक्षाएं भी टालनी पड़ती हैं.

विशेषज्ञ पहले ही तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने का अनुमान जता चुके हैं, इसलिए बच्चों के माता-पिता की चिंता और बढ़ गई है. अमेरिका के पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से इस साल मई तक दुनियाभर में करीब 40 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से दुनिया के करीब 22 करोड़ बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है.

जिन देशों में टीकाकरण शुरू हो चुका है-

  • अमेरिका- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
  • कनाडा- मई से ही 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
  • जापान- 28 मई से ही टीकाकरण शुरू हो चुका है.
  • इटली- मई में 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की मंजूरी मिली.
  • दुबई- 12 से 15 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगाया जा रहा है.
  • सिंगापुर- 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
  • पोलैंड- बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है.
  • लिथुआनिया- जून से बच्चों का टीकाकरण शुरू.
  • रोमानिया- टीकाकरण शुरू हो चुका है.
  • हंगरी- मई से ही 16 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है.
  • नॉर्वे- अभी सिर्फ गंभीर संक्रमण से खतरा वाले बच्चों का टीकाकरण.
  • स्विटजरलैंड- मई से ही 12-15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.
  • सैन मरीनो- 12 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी.

ये देश जल्द शुरू करेंगे टीकाकरण-

  • फ्रांस- 15 जून से 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को फाइजर का टीका लगेगा.
  • जर्मनी- सात जून से 12 साल से 16 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
  • एस्टोनिया- सितंबर से टीकाकरण शुरू होगा.
  • ऑस्ट्रिया- अगस्त तक 3.40 लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य.
  • इज़राइल- 12 से 15 साल के बच्चों को अगले हफ्ते से पहली खुराक दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button