

सीएम कार्यालय के निर्देश पर जांच में लगी क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को किशोर को उसके गांव से पकड़ लिया। हालांकि कोतवाली में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में किशोर ने कहा कि उसने फोन जरूर किया था, लेकिन किसी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया था।
नंदगंज थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय पर पिछले कई दिनों से मिड-डे मील नहीं बन रहा है। 12वीं में पढ़ रहे गांव के एक किशोर ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कई बार की, लेकिन मिड-डे मील बनना शुरू नहीं हुआ।
आदेश आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खोजबीन में पता चला कि जिस नंबर से फोन किया गया था वह नंदगंज थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव के किसी युवक का है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम गांव में पहुंची और किशोर को पकड़ कर सैदपुर कोतवाली को सौंप दिया।
सैदपुर कोतवाली प्रभारी रामायन सिंह ने बताया कि किशोर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने सीएम कार्यालय में फोन जरूर किया था, लेकिन कोई अपशब्द नहीं कहा था। इसके बाद किशोर को छोड़ दिया गया।