पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 10488 नए केस, इतने मरीजों की गई जान

नई दिल्‍ली: कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। साथ ही मौतों के मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10488 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 313 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12329 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इस तरह समय देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 122714 सक्रिय केस हैं। जो पिछले 532 दिनों में सबसे कम हैं।  यह कुल केस का 0.36 फीसदी हैं। 

वहीं पिछले 48 दिनों में रोजाना की संक्रमण दर 0.98 फीसदी है। 59 दिनों में साप्‍ताहिक संक्रमण दर 0.94 फीसदी है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34510413 हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना के कारण 465662 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देश में 1074099 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग हुई है। वहीं अब तक भारत में कुल 63.16 करोड़ कोरोना सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।

अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 129 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीके की 21.65 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button