पुडुचेरी में कोरोना के 101 नए केस आए सामने, बीते 24 घंटों में एक भी मौत नहीं

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 101 नए केस दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ ही पुडुचेरी में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की तादाद बढ़कर 1,25,618 हो गई. इनमें से 58 केस पुडुचेरी, 34 केस कराईकल, एक मामला यानम और आठ मामले माहे से दर्ज किए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव केस 922 हो गए है, जिनमें से 142 मरीज अस्पतालों में हैं और 780 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि बीते 24 घंटे में 46 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं, जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की कुल तादाद 1,22,864 हो गई है. पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में किसी की जान नहीं गई, जिसके चलते मृतकों की कुल संख्या 1,828 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 1.85 फीसदी है, जबकि मृतकों और लोगों के रिकवर होने की दर क्रमश: 1.46 फीसदी और 97.81 फीसदी है. विभाग ने अभी तक 9,23,763 लोगों को वैक्सीन लगाई है.

बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण के 26,115 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद अब 3,35,04,534 हो गई है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,45,385 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मामले अब घटकर 3.09 लाख हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button