अगर आप खरीदना चाहते है 10,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन तो चुनिए ये… विकल्प

स्मार्टफोन बाजार में लगभग हर रेंज के हैंडसेट मौजूद हैं। बजट से लेकर हाई-एंड तक यूजर के पास कई ऑप्शन्स हैं अपना फोन अपग्रेड करने के लिए। लेकिन कई यूजर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए किस रेंज का कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी रेटिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 4 से ज्र्यादा है।

Samsung Galaxy M30: इस फोन को 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है। इसे 69,092 लोगों ने रेट किया है जिसमें से 56 फीसद लोगों ने इसे 5 रेटिंग और 24 फीसद लोगों ने 4 रेटिंग दी है। इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 11,000 रुपये है। इसे 14 फीसद डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का यही वेरिएंट 10,000 रुपये से कम कीमत में आता है। लेकिन Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर यही फोन 9,649 रुपये में लिस्टेड है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का FHD+ super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वहीं, USB C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme U1: इस फोन को 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है। इसे 31,065 लोगों ने रेट किया है जिसमें से 59 फीसद लोगों ने इसे 5 रेटिंग और 27 फीसद लोगों ने 4 रेटिंग दी है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 12,999 रुपये है। इसे 38 फीसद डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 8,999 रुपये ही है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में AI आधारित 25 मेगापिक्लस का SelfiePro कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन हेलियो पी70 के साथ आता है। यह पहला फोन है जो इस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

Vivo U10: इस फोन को 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है। इसे 13,921 लोगों ने रेट किया है जिसमें से 57 फीसद लोगों ने इसे 5 रेटिंग और 26 फीसद लोगों ने 4 रेटिंग दी है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 10,990 रुपये है। इसे 18 फीसद डिस्काउंट के साथ 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी कीमत 8,990 रुपये ही है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर और AI आधारित ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है।

Back to top button