
जी हाँ!! एक शख्स घर में ही बैठ कर १० रुपये के नकली सिक्के बना कर लोगों को खूब बेवक़ूफ़ बना रहा था| अचानक किसी तरह पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने छापा मार कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है| उसके घर पर पुलिस ने जब छापा मारा तो बहुतायत मात्रा में १० रुपये के नकली सिक्के बरामद हुए| यही नही उसके घर में नकली सिक्के बनाने वाली मशीन भी मिली|
नीचे क्लिक कर देखें कि कैसे यह शख्स अपने घर में नकली सिक्के बनाने का कारोबार कर रहा है|