1 रुपए के मानहानि मामले में केजरीवाल को फिलहाल मिली राहत, नहीं मिला समन

भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य अंकित भारद्वाज की मानहानि शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह को समन पर फैसला शनिवार को अगली तारीख तक टल गया। भारद्वाज ने केजरीवाल व संजय सिंह से मानहानि के लिये एक रुपया मुआवजा मांगा है।

तीस हजारी अदालत के एडीशनल सीनियर सिविल जज वीके गौतम ने अंकित भारद्वाज की शिकायत पर समन जारी करने के मामले में फैसला सुनाने के लिये आठ अगस्त की तारीख तय की है।
ये भी पढ़े: लालू यादव ने शरद यादव से की अपील “मेरे परिवार को बचा लो, नितीश की सरकार को गिरा दो”
अदालत ने शिकायत पर सुनवाई के बाद 26 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में इस घटना से संबंधित सीडी चलाकर दिखाई गई थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन नेताओं ने उसका नाम व प्रोफाइल कपिल मिश्रा पर हमला करने वाले के तौर पर मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रचारित किया। भारद्वाज ने इस बाबत मानहानि की दीवानी शिकायत दायर कर रखी है।
पेश मामला धरने पर बैठे आप विधायक कपिल मिश्रा पर 10 मई को हुये हमले से जुड़ा है। कपिल मिश्रा उस दिन धरने पर बैठे थे। उसी समय एक युवक आया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिये।
वहां मौजूद मिश्रा के समर्थकों ने उस युवक को पकड़ लिया। वहां पर उसने अपना नाम अंकित भारद्वाज व खुद को आप का कार्यकर्ता बताया था। यह पूरा वाकिया मीडिया चैनलों पर चला था। इस युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था।