1 जुलाई 1991 से 30 अप्रैल 1996 के बीच 66 करोड़ रुपये के लिये चला था केश


सुधाकरण शशिकला की बड़ी बहन का बेटा है जिसे जयललिता ने पहले गोद लिया था उसकी ठाट-बाट से शादी की थी और बाद में जयललिता ने उसे बेटा मानने से इन्कार कर दिया था। इलावरसी शशिकला के बड़े भाई की पत्नी है। तीनो ही जयललिता के साथ उनके घर पर रहते थे।
भ्रष्टाचार पर जताई चिंता
सुप्रीम कोर्ट ने समाज में बढ़ते और जड़े जमा कर बैठे भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जताई। जस्टिस अमिताव राय ने भ्रष्टाचार पर अलग से फैसला दिया है। उन्होंने कानून को धोखा देकर छद्म कंपनियों की आड़ में गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने पर रोष जताते हुए कहा है कि अपार संपत्ति बनाने के लिए कैसे गहरी साजिश होती है इसका यह उदाहरण है। जिंदगी के हर पहलू में जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है वो एक रोग के समान हो गया है जिसके सामने आम आदमी असहाय है।
भ्रष्टाचारियों को सजा नहीं मिलना राष्ट्र के तत्व को खत्म कर रहा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही जस्टिस अमिताव राय ने सार्वजनिक जीवन से जुड़े जन प्रतिनिधियों को यह सीख दी है कि उन्हें संविधान के मुताबिक बिना किसी भय और द्वेष के हर किसी की भलाई के लिए सच्चाई के साथ काम करना चाहिये। देश के नागरिकों से भी कहा है कि हमारे पूर्वजों ने जिस आजाद भारत की परिकल्पना की थी उसे पूरा करने के लिए उन्हे सिविल आर्डर बनाने में हिस्सेदार बनना होगा।