हरियाणा: 5 नगर निगमों के आ रहे नतीजे, यहां भी ये रहा बीजेपी का हाल…

हरियाणा में पांच नगर निगमों और दो नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजे आना जारी है. रविवार (16 दिसंबर) को जिन पांच नगर निगमों के लिए मतदान हुआ, उनमें हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर शामिल हैं, जबकि दो नगरपालिकाओं में फतेहाबाद में जाखल मंडी और कैथल में पुंडरी शामिल हैं. 

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा के लिए यह एक तरह से परीक्षा है जोकि स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी के चिह्न पर लड़ रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए काफी प्रचार किया है. विपक्षी इनेलो…बसपा ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी चिह्न का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया है. वह चुनाव मैदान में उतरे कुछ निर्दलीयों का समर्थन कर रही है.

लिखा गया पत्र, नितिन गडकरी को बनाया जाए प्रधानमंत्री

हिसार: निगम चुनाव वार्ड 3 में पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी शालू दीवान 1494 वोटों से जीतीं

हिसार: निगम चुनाव वार्ड 3 बीजेपी प्रत्याशी मंजू खटाना हारी

हिसार के 3 वार्डों में हो चुकी है गिनती, चौथे में जारी

राज्य में 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे अधिक मतदान जाखल मंडी नगर परिषद में हुआ है जहां 89.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. खट्टर के गृह विधानसभा क्षेत्र करनाल में भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता के लिए दिक्कत हो गई है क्योंकि विपक्षी इनेलो…बसपा और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है और निर्दलीय उम्मीदवार आशा वाधवा का समर्थन कर दिया है.पहली बार पांच नगर निगमों के लिए महापौर सीधे चुने जाएंगे. पहले पार्षद महापौर का चयन करते थे.

Back to top button