स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में आई गिरावट

बीते सप्ताह शेयर बाजार में एक अलग प्रवृत्ति देखी गई। सेंसेक्स में जहां तेजी का रुख रहा। वहीं, बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट देखी गई। वहीं, इस दौरान कारोबार का रुझान भी बिनी किसी प्रमुख गतिविधियों के अभाव मंद रहा। 

स्मॉलकैप, मिडकैप

शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 81.81 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 31,138.21 अंक पर तथा निफ्टी 13.10 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 9,574.95 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का मिडकैप सूचकांक 223.52 अंकों या 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 14,538.81 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 285.34 अंकों या 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 15,381.90 पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांकों ने सेंसेक्स से कम प्रदर्शन किया। 

भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है Oneplus 5, जानें खास फीचर्स…

सोमवार को वैश्विक रुझानों को पीछे छोड़ते हुए सेंसेक्स में तेजी देखी गई और यह 255.17 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 31,311.57 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और यह 14.04 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,297.53 पर बंद हुआ। बुधवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 13.89 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,283.64 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स में जहां तेजी आई, वहीं निफ्टी में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 7.10 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 31,290.74 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यूरोपीय शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण सेंसेक्स 152.53 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 31,138.21 पर बंद हुआ। 

इस सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.39 फीसदी), आईटीसी (1.49 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.26 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.63 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (0.15 फीसदी), एचडीएफसी (0.72 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.35 फीसदी)।

वहीं, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे : 

ओएनजीसी (5.3 फीसदी), कोल इंडिया (3.92 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.13 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.06 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (7.9 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.72 फीसदी), एलएंडटी (0.21 फीसदी) और ल्यूपिन (6.2 फीसदी)।

वैश्विक मोर्चे पर यूरोजोन के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की रफ्तार में जून में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को जारी मार्किट फ्लैश के यूरोजोन पीएमआई कंपोजिट आउटपुट सूचकांक जून में 55.7 के स्तर पर रहा जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम है।

Back to top button