स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 19 पदों पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 02 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

पदों का विवरण:

जनरल मैनेजर (आईटी – स्ट्रेटेजी, आर्किटेक्चर और प्लानिंग) -01
डिप्टी जनरल मैनेजर (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) -01
डिप्टी जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज और टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर) -01
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज और टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर) -01
चीफ मैनेजर (इन्फ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट) -01
चीफ मैनेजर (एप्लीकेशन आर्किटेक्ट) -01
चीफ मैनेजर (बिजनेस आर्किटेक्ट) -02
मैनेजर (सिक्यूरिटी आर्किटेक्ट) -01
मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) -02
मैनेजर (एप्लीकेशन आर्किटेक्ट) -02
सीनियर कंसल्टेंट्स एनालिस्ट  -01
डेटा ट्रांसलेटर -2
डेटा आर्किटेक्ट -02
डेटा ट्रेनर -01

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…

जनरल मैनेजर (आईटी – स्ट्रेटेजी, आर्किटेक्चर और प्लानिंग) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीइ/बी टेक/एमसीए साथ ही एमबीए एक अतिरिक्त योग्यता के रूप में काउंट की जाएगी. TOGAF प्रमाणीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी. 
डिप्टी जनरल मैनेजर (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) – एमबीए (फाइनेंस) या समकक्ष / चार्टर्ड अकाउंटेंट, एफआरएम प्रमाणीकरण और / या सीएफए को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…

शोर्ट लिस्टेड किये गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा. 

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन… 

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers  या  https://www.sbi.co.in/careers के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2019 तक कर सकते हैं.

Back to top button