स्पेन के 12 लोगों के दल की बस कंटेनर से टकराई, 5 की मौत

चित्तूर. आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में शनिवार को एक मिनी बस (टैम्पो ट्रेवलर्स) और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्पेन के चार नागरिकों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई। इसके अलावा स्पेन के ही दो अन्य नागरिक घायल हुए हैं।

ये भी पढ़े: तेजस ट्रेन की रफ़्तार ने भारत में रचा इतिहास, पहली बार करवाया विमान जैसा एहसास
– स्पेन के 12 लोग स्टडी टूर पर भारत आए थे और अनंतपुरामू जिले के एक गांव में शुरू किए गए विकास कार्यों को देखने जा रहे थे। रास्ते में मंडनपल्ली-पुंगानूरू मार्ग के एक मोड़ पर हादसा हो गया।
– मृतकों में विंसेट प्रेज, जोसेफा मोरन, फ्रांसिस्को पेडरोसा और नीव्स लोपेज शामिल हैं। स्थानीय बस चालक की पहचान होना बाकी है।
– आंध्र के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास से संपर्क करने और पीड़ितों के बारे में जानकारी एकत्र के आदेश दिए हैं।