सोने चांदी की कीमतों में आज फिर देखने को मिली गिरावट जानिए कितने हुए दाम…

कीमती पीली धातु यानी सोने के वायदा भाव में आज गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। वायदा ही नहीं, सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार दोपहर सोने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर भाव 0.28 फीसद या 4.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1607.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर 78 रुपये की गिरावट के साथ 41,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव में भी गुरुवार दोपहर गिरावट देखने को मिल रही थी। यह एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर 73 रुपये की गिरावट के साथ 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की बात करें, तो गुरुवार दोपहर इसकी भी वैश्विक हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। यह 0.65 फीसद या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 18.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव गुरुवार दोपहर 0.07 फीसद या 35 रुपये की गिरावट के साथ 47,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि सोने-चांदी के घरेलू हाजिर भाव में बुधवार को भारी उछाल दर्ज किया गया था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, बुधवार को सोना दिल्ली में 462 रुपये के उछाल के साथ 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी का भाव 1,047 रुपये के उछाल के साथ 48,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।

Back to top button