सोने की कीमतों में आई उछाल और चांदी ने भी दिखाया रंग

सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50 रुपये महंगा होकर 38,698 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 38,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 38,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 234 रुपये महंगी होकर 45,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। गौरतलब है कि चांदी शनिवार को 45,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 50 रुपये उछल गया। न्होंने बताया कि यह तेजी उच्च वैश्विक कीमतों और रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते देखने को मिली है। कारोबार के दौरान रुपये में 10 पैसे की गिरावट रही।

न्यूयॉर्क में सोना 1,475.7 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 17 डॉलर प्रति औंस रही।

Back to top button