आतंकियों ने सेना के शिविर पर किया मिसाइल से हमला, 20 जवान शहीद

नई दिल्ली। आतंकवाद से सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान हैं। हर देश में आतंकियों ने दहशत फैला रखी है। रोज किसी न किसी देश से आतंकी हमले की खबर आती है। अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को यमनी सैनिकों ने सऊदी अरब के दक्षिणी प्रांत जीज़ान में सऊदी सैन्य ठिकानों पर हमले किए। हमलों में 20 सैनिकों की मौत हो गई है और कई सैनिक घायल हैं।आतंकियों ने सेना के शिविर पर किया मिसाइल से हमला, 20 जवान शहीददूसरी ओर शुक्रवार को सऊदी युद्ध विमानों ने हमला करके यमन के सनआ, मारिब और सआदा प्रांतों में आम नागरिकों को निशाना बनाया है। यमन के सैन्य सूत्रों के अनुसार “ज़िल्ज़ाल-3” नामक मिज़ाइल, यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों की संयुक्त रक्षा इकाई ने तैयार किया है। यमन के रक्षा मामलों से संबंधित एक सूत्र का कहना है कि यमन में अमरीका और सऊदी अरब के संयुक्त सैन्य आक्रमण के जवाब में यमनी सेना और अंसारुल्लाह आंदोलन के जवानों ने जो मिज़ाइल दागे हैं वे अपने तय लक्ष्य को भेदने की पूरी क्षमता रखते हैं।

 इससे पहले भी हुए हैं कई हमले

इससे पहले यमन के दक्षिणपूर्वी प्रांत हज़रामूत के अल-मुकल्ला शहर में कार बम के 2 धमाके हुए थे  जिसमें इस देश के फ़रारी पूर्व राष्ट्रपति अब्द रब्बोह मंसूर हादी के भाड़े के 9 सैनिक मारे गए थे। और दसियों दूसरे लोग घायल हुए थे। उधर तटवर्ती शहर अदन के प्रवेश द्वार पर स्थित ज़ालेअ शहर की चेकपोस्ट में धमाका हुआ था, जिसमें 2 सुरक्षाकर्मी हताहत और कई और लोग भी घायल हुए थे।

पूरीदुनिया से साभार…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button