सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली हुई. सेंसेक्स 69.11 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 35,530.71 पर और निफ्टी 0.60 अंक यानी 0.01 फीसदी चढ़कर 10,808.65 पर खुला था . शुरू में ट्रेड वार का टेंशन बढ़ने का असर विश्व बाजार पर दिखा.सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. हालाँकि हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस में बढ़त से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है .लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है.जबकि बैंक, आईटी शेयरों में गिरावट दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बढ़ा है.

आपको बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह 11 :18 बजे सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 35653 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि 16 अंकों की तेजी के साथ 10825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी का रुख रहा.बीएसई 53 अंकों की तेजी के साथ 35653 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई 16 अंकों की तेजी के साथ 10825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Back to top button