सुष्मिता सेन के छोटे भाई ने लिए इस टीवी एक्ट्रेस के साथ फेरे , देखिये फोटोज

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की रस्में गोवा में हुईं, जहां कपल ने दो रीति रिवाजों से फेरे लिए। शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें ये कपल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

बंगाली रीति रिवाज से शादी में जहां राजीव ने पैजामा कुर्ता पहन रखा था वहीं चारू ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी। तस्वीरों को राजीव ने इंस्टग्राम पर भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने उससे शादी की जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और जिसके लिए मेरे दिल में सबसे ज्यादा इज्जत है।’

राजस्थानी तौर तरीकों से शादी में चारू ने रेड कलर का लहंगा पहना। साथ ही हैवी ज्वैलरी कैरी की। राजीव सेन ने व्हाइट शेरवानी के साथ साफा और शॉल पहना था। शादी की तस्वीरों में सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नए नवेले जोड़े के पास बैठे दिखाई दिए वहीं उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा भी पोज दे रही हैं।

इससे पहले राजीव और चारू की हल्दी सेरेमनी की भी तस्वीरें सामने आई थीं। हल्दी सेरेमनी के दौरान चारू ने येलो कलर का लहंगा पहना था और व्हाइट-पिंक कलर की ज्वैलरी कैरी की। हल्दी के दौरान चारू और राजीव खूब मस्ती करते दिखे।

राजीव और चारू के परिवार वाले शुक्रवार को ही गोवा पहुंच गए थे। दोनों के परिवारवालों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था। गोवा पहुंचने के बाद ही शादी की रस्में शुरू हो गई थीं।

गौरतलब है कि शादी 16 जून को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई जबकि दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे। बता दें कि 28 साल की चारू एक टीवी एक्ट्रेस हैं। चारू सीरियल ‘मेरे अंगने में’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘संगिनी’ में नजर आ चुकी हैं।