सीएम से मुलाकात के बाद स्वास्‍थ्‍य मंत्री और चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री गोरखपुर रवाना

गोरखपुर में 30 बच्‍चों की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज सुबह उत्‍तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
सीएम से मुलाकात के बाद स्वास्‍थ्‍य मंत्री और चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री गोरखपुर रवाना
 शनिवार सुबह स्वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों मंत्री गोरखरपुर के लिए रवाना हो गए। हालात का जायजा लेकर वह सीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। ​

ये भी पढ़े: जंग के लिए तैयार भारत! चीन बॉर्डर पर तैनात किए 50000 जवान, कमांडर बोले-एक गोली चलते ही चीन पर मौत बरसा देंगे

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्‍सीजन की कमी से 30 बच्‍चों की मौत हो गई। हालांकि सरकार ने इन खबरों को भ्रामक बताते हुए केवल 7 लोगों की किन्‍हीं अन्‍य बीमारियों से मौत की पुष्टि की है। 

 
Back to top button