सीएम योगी ने रद्द की अखिलेश सरकार की 33 परियोजनाएं

लखनऊ में योगी सरकार ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मंजूर 33 परियोजनाओं को रद्द कर दिया है. इनके लिए जारी की गई रकम खजाने में वापस की जाएगी.

बता दें, कि ये ऐसी परियोजनाएं हैं जिन पर अब तक काम शुरू नहीं हुए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव सेठीक पहले बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के कार्यों को मंजूरी दी थी. इनमें ज्यादातर काम ऐसे थे जो मतदाताओं को प्रभावित कर सकते थे.

इनमें नई सड़कों के निर्माण, पुल के एप्रोच, सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण, नाला निर्माण, सीसी कवर्ड नाले के अलावा बिजली व हैंडपंप लगाने के काम शामिल थे. इनमें सभी के लिए बजट भी जारी कर दिए गए थे. कई विधानसभा क्षेत्रों में 100 से 200 हैंडपंप मंजूर किए गए थे. लेकिन चुनाव आचार संहिता जारी हो जाने और चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से तमाम काम नहीं हो पाए थे.

Back to top button