सीएम के ओएसडी ने मारा मार्केटिंग बोर्ड में छापा, यूपी से आए धान के ट्रक जब्त
October 19, 2015
1 minute read


रोक के बावजूद बिक रहा था यूपी का धान
बता दें कि प्रदेश के किसानों को संरक्षण देने के मकसद से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों प्रदेश की मंडियों में यूपी का धान खरीदने पर पाबंदी लगाई थी। बावजूद इसके करनाल में ऐसा हाे रहा था, जिसकी शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह से की। सोमवार को अमरेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अमले को साथ लेकर मार्केटिंग बोर्ड के दफ्तर में छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान इलाके के सेल्स टैक्स ऑफिसर और तहसीलदार भी मौजूद रहे।
पुलिस ने लिया कब्जे में
किसानों की शिकायत के मुताबिक ही यहां यूपी से धान लेकर आए हुए ट्रक देखे तो उन्होंने तुरंत इन्हें कब्जे में लेने के आदेश दिए। इसके बाद डीएसपी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इन ट्रकाें को कब्जे में ले लिया। साथ ही सीएम के ओएसडी ने मार्केटिंग बोर्ड का रिकॉर्ड भी कब्जे में ले मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार जीरो टोलरैंस की थीम पर काम कर रही है, जिसके चलते प्रदेश में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
October 19, 2015
1 minute read