सिलिकॉन वैली में डिनर: भारत के लिए आईटी कंपनियों ने की यह बड़ी घोषणाएं

सैpm-meeting-silicon-valleyन जोस (कैलीफोर्निया) (27 सितंबर):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलाजी कंपनियों से जबरदस्त समर्थन मिला है। सिलिकॉन वैली में एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और क्वैलकॉम जैसी 5 बडी़ कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व से पीएम की मुलाकात के बाद कुछ महत्वपुर्ण घोषणाएं की गईं हैं। ऐसी ही 5 बड़ी घोषणाएं ये हैं-

1. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की, कि गूगल भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर वायरलैस वाईफाई की सुविधा ”थोड़े समय में” उपलब्ध कराएगा।

2. माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने 5 लाख गांवों तक कम कीमत में ब्रॉडबैंड पहुंचाने के लिए भारत सरकार की मदद करने के लिए कंपनी की योजना साझा की।

3. माइक्रोसॉफ्ट अगले सप्ताह भारतीय डाटा सेंटर्स के बाहर काम करने के लिए अपने क्लाउड सर्विसेस की उपलब्धता के बारे में घोषणा करेगा। सत्या नडेला ने कहा, ”हमें भरोसा है कि क्लाउड कम्प्यूटिंग के स्केल और इंटेलिजेंस के साथ लो कॉस्ट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के जरिए डाटा की मदद से सरकार और सभी आकारों के व्यापारों में रचनात्मकता, तीव्रता और उत्पादकता में बढ़ोतरी करेगी। इस कदम से भारत के लिए वैश्विक अवसर प्राप्त होंगे।”

4. क्वैलकॉम ने भारत में शुरुआत करने के लिए 100 अरब रुपए के फंड का वादा किया है। क्वैलमैन के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पॉल ई जैकब ने कहा, ”हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को बदलकर डिजिटलीकरण के जरिए सशक्त समाज और नॉलेज इकॉनामी बनाने के सपने को साझा करते हैं।”

5. क्वैलकॉम ने यह भी घोषणा की कि वे भारत में प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए कई डिजाइन हाउस स्थापित करेंगे।

 
 
 
Back to top button