विडियो: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ से बैंकिग फ्रॉड करने वालों से निपटेगी महाराष्ट्र पुलिस

अजय देवगन एक बार फिर महाराष्ट्र पुलिस की एक अवेयरनेस कैंपेन का हिस्सा बने हैं। अजय इस बार महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर लोगों को बैंक फ्रॉड के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं।विडियो: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ से बैंकिग फ्रॉड करने वालों से निपटेगी महाराष्ट्र पुलिस

हाल ही में अजय देवगन ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से एक वीडियो लॉन्च किया है। इसमें वह लोगों से इस बात की अपील कर रहे हैं कि अगर आपको कोई व्यक्ति फोन करके आपके बैंक का पॉसवर्ड, ओटीपी या एकाउंट नंबर पूछे तो आप उसे ना बताएं, क्योंकि इससे आप बड़ा नुकसान झेल सकते हैं। बता दें कि आने वाले दिनों में अजय कुछ ऐसी ही और वीडियो शेयर करने वाले हैं जिनमें बैंक सुरक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।

ये भी पढ़े: सानिया मिर्जा ने किया युवी से ऐसा मजाक कि उड़ गये सबके होश…फैंस बोले चली जाओ पाकिस्तान

महाराष्ट्र पुलिस के इस इनिशिएटिव के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, “मैंने मुंबई पुलिस के डिजिटल कैंपेन्स को फॉलो किया है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि मैं उन मिलियंस लोगों में से एक हूं, जो इससे बहुत प्रभावित हुए हैं। मुंबई पुलिस के साथ शहर और देश के लॉ एंड ऑर्डर के प्रति लोगों को जागरुक करने में अपना योगदान देने में मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

https://youtu.be/iMcRyVSiEik

दूसरी तरफ खबर है कि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अब बड़े पर्दे के बाद टेलीविजन की दुनिया में भी नया नाम कमाने की तैयारी में हैं। एक्टर प्रोड्यूसर अजय देवगन अब बाबा राम देव पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। यह बायोपिक एक टेलीविजन शो होगा। जो कि बाबा रामदेव की असल जिंदगी पर आधारित होगा। मुंबई मिरर की रिर्पोर्ट के अनुसार, अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए अजय देवगन ने फिल्म मेकर अभिनव शुक्ला के साथ कोलेबोरेट किया है। इस टेलीविजन शो का नाम ‘स्वामी बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी’ होगा। इसमें बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण की जिंदगी से जुड़े किस्से आपको देखने के लिए मिलेंगे।

 

b

Back to top button