सिंगापुर की रंग-बिरंगी रोशनियां इंडियन टूरिस्ट को लुभा रही है

इंडियन टूरिस्ट का सबसे पंसदीदा जगहों में से पहले स्थान में है सिंगापुर. अधिकतर इंडियन टूरिस्ट यहाँ जाना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि संस्कृति के जुड़ा यहां अलग ही वातावरण है. सिंगापुर की रंग-बिरंगी रोशनियां इंडियन टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. साथ ही कल्चर को सेलिब्रेट करने का तरीका इंडियन टूरिस्ट को लुभाता है.

दिवाली के रंग में रंगा “लिटिल इंडिया”

दीपावली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो महीने पहले से ही दिवाली का उत्सव शुरू हो जाता है. यहां का “लिटिल इंडिया” बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया जाता है यह रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाने लगा है.

टूरिस्ट स्पॉट्स

टूरिस्ट स्पॉट्स के लिहाज से सिंगापुर में सबसे फेमस है ऑर्चर्ड रोड डिस्ट्रिक्ट. यहां पर बहुत सुन्दर और बहुमंजिला शॉपिंग सेंटर्स और होटल्स है. यहां का दूसरे टूरिस्ट स्पॉट्स है चिडियाघर और नाइट सफारी.

शॉपिंग का मजा 

सिंगापुर शॉपिंग के लिहाज से बहुत फेमस है आप यहां जा के शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते है. शॉपिंग प्लेस जैसे की मरीना बे, बुगीस स्ट्रीट, चाइना टाउन, गेलैंग सराय, कांपोंग गेलाम. आदि जगह जाकर आप शॉपिंग कर सकते है.

Back to top button