फोन पर बात करते हुए सांप पर बैठ गई महिला, फिर ऐसी जगह लिया काट कि…

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी जो हर किसी को हैरान देगी। दरअसल यहां जब एक महिला फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। इसी दौरान वह वहां मौजूद एक सांप के जोड़े पर बैठ गई।

सांप

यह घटना गोरखपुर जिला के रियांव गांव की है। थाईलैंड में काम करने वाले जय सिंह यादव की पत्नी गीता अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। सांप पर बैठते ही उसने महिला को काट लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

Also Read : वीडियो: घुटनों पर बैठी इस भैंस की आंखों में आंसू देख आपकी आंखे हो जाएगी नम, जानें पूरा मामला…

सांपों का एक जोड़ा उसके घर में घुस आया था और बेड पर मौजूद था। बेड पर प्रिंटिड बेडशीट बिछी थी। गीता फोन पर बात करते हुए टहलते हुए कमरे में आई और सांपों को देखे बिना बेड पर बैठ गई।

Also Read : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने खेल बड़ा दांव, क्या स्मृति ईरानी कर पाएगी…

सांपों ने उसे डस लिया और कुछ ही मिनटों में वह बेहोश हो गई। परिवार के अन्य सदस्य उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Also Read : तो इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार भूल से भी नहीं करना चाहिए हस्तमैथुन, वरना जीवन भर करना पड़ता है…

परिजन और पड़ोसी जब महिला के घर लौटे, तो सांप तब भी बेड पर मौजूद थे। आक्रोशित पड़ोसियों ने पीट-पीट कर सांपों को मार डाला|

Also Read : मुक्‍तेश्‍वर : ये है भगवान शिव का स्‍लीपी टाउन, भा जाएगी ये जगह, एडवेंचर से है भरपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button