सलमान खान के चचेरे भाई के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान के चचेरे भाई  के खिलाफ एक महिला ने जान से मारने की धमकी, के आरोप में एफआईआर salman-khan-5608d5c0ea678_lदर्ज कराई है।25 साल की यह महिला और कोई नही सलमान के सेहत से जुड़ी कंसल्टेंट है। आरोपी युवक का नाम अब्दुल्ला मिर्जा खान बताया गया है। एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार अब्दुल्ला खान सलमान के पिता सलीम खान की बहन का बेटा है।

लडक़ी ने मुंबई के ओशिवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोपी अब्दुल्ला मिर्जा खान को सलमान का रिश्तेदार बताया गया है।

लड़की ने बताया कि वह अब्दुल्ला मिर्जा खान से 14 मार्च को खान निवास में मिली थी। वह खान के यहां काम करती थी।लड़की ने बताया कि जब हमने उससे बात की तो पता चला कि वह अंधेरी के वीरा देशाई रोड पर रहता है।

बाद में वह मुझसे किसी न किसी बहाने से मिलने की कोशिश करने लगा। 29 मई को वह मेरी बिल्डिंग आया और मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे मैंने ठुकरा दिया था।

इसके बाद से ही आरोपी लडक़ी को मेल, वॉट्सऐप, एसएमएस और फोन के जरिए बार-बार संपर्क करने की कोशिश करने लगा

इसके बाद विक्टिम का सोशल साइट का अकाउंट हैक कर लिया और अश्लील मैसेज पोस्ट किए। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि अब्दुल्ला ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

ओशिवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, हमने अब्दुल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की एडवोकेट आभा सिंह ने कहा, जाजूसी करने के आरोप में केस रजिस्टर किया गया है। उसके खिलाफ सेक्शन 506,509,427,66(ए)(सी) के तहत मामला दर्ज हुआ है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

Back to top button