सपा से उठा उनके MLC का भरोसा, इस्तीफे के बाद बीजेपी में हो सकते है शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। जहां शनिवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी और प्रवक्ता बिकुल नवाब सहित 3 एमएलसी ने विधान परिषद के अध्यक्ष रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इंटिमेट सीन के समय बेकाबू हो गया था ये मशहूर एक्टर, एक्ट्रेस ने मेकअप रूम में छुपकर बचाई जान
सपा को लगा बड़ा झटका 3 एमएलसी बीजेपी में सकते है शमिल
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और एमएलसी सदस्य बिकुल नवाब ने आज दोनों पदों से इस्तीफा देने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के संकेत दिए। श्री नवाब ने इस्तीफा देने के बाद यूएनआई से कहा कि उनका समाजवादी पार्टी में दम घुट रहा था।
सपा पार्टी न रहकर अब अखाडा बन गई है। उन्होंने पिता पुत्र (मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव) को जोड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों एक- दूसरे से सुलह करने को तैयार ही नहीं हैं। कार्यकर्ता वहाँ घुटन महसूस कर रहे हैं।
लगभग 40 वर्षों से सार्वजनिक जीवन बसर कर रहे श्री नवाब को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है। श्री नवाब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों ही सबका साथ सबका विकास नीति पर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रशंसा में कसीदे पढ़ रहे श्री नवाब के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। श्री नवाब के एक नजदीकी ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में वह शाम तक ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। विधान परिषद में उनका कार्यकाल छह जुलाई 2022 तक था।
टॉयलेट में लड़की के साथ हुआ ऐसा हादसा, बुलाना पड़ गया प्रशासन को
वहीं समाजवादी पार्टी के विधान यशवंत सिंह ने भी आज अपना इस्तीफा विधान परिषद के अध्यक्ष को सौंप दिया है। नवाब के साथ ही पार्टी के नेता मधुकर जेटली भी इस्तीफा दे सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।