शिवपाल यादव ने घोषित की समाजवादी मोर्चे के गठन की तारीख, अखिलेश को दिया वक्त

सपा नेता शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर फ्रंट के गठन की तारीख घोषित कर दी है। अपने लखनऊ आवास पर उन्होंने कहा, सेक्युलर फ्रंट का गठन छह जुलाई को होगा।
ये भी पढ़े: राजधानी की इन बेटियों के जज्बे को सलाम करे, देख नहीं सकती पर छू लिया आसमान
उन्होंने बताया कि इस मोर्चे के अध्यक्ष मुलायम सिंह होंगे और संयोजक खुद शिवपाल रहेंगे। इसके अलावा शिवपाल ने अखिलेश और राम गोपाल को भी वक्त दिया। शिवपाल ने कहा, अखिलेश पद छोड़ें और नेता जी का सम्मान वापस करें।