शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 155 अंक चढ़कर 35850 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 44 अंक चढ़कर 10771 के स्तर पर बंद हुआ है।

गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 35,695 पर और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10,727 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब 9 बजकर 23 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.73 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.77 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.86 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.53 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.70 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.37 फीसद की तेजी औऱ निफ्टी रियालिटी 0.81 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

1 फरवरी से पहले आने वाला है बंपर डिस्काउंट, महंगे से मंहगा स्मार्टफोन मिलेगा बेहद सस्ता…

वैश्विक बाजार का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.82 फीसद की तेजी के साथ 20113 पर, चीन का शांघाई 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2525 पर, हैंगसेंग 0.66 फीसद की तेजी के साथ 25794 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.04 फीसद की तेजी के साथ 2031 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 3.29 फीसद की तेजी के साथ 23433 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 3.43 फीसद की तेजी के साथ 2531 पर और नैस्डैक 4.26 फीसद की तेजी के साथ 6738 पर बंद हुआ था।

Back to top button