शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी 10,800 के स्‍तर पर

दुनियाभर के बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड मिलने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों में लुढ़कने के बाद सेंसेक्स सुबह 10.01 बजे 41.75 अंकों की बढ़त के साथ 35,933.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.80 अंकों की मजबूती के साथ 10,794.30 पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की मजबूती के साथ 35,934.50 पर जबकि निफ्टी 4.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 पर खुला.शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी 10,800 के स्‍तर पर

बुधवार को कैसी रही शेयर बाजार की चाल

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंकों की गिरावट के साथ 35,891.52 पर और निफ्टी 117.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें सन फार्मा (1.66 फीसदी), टीसीएस (1.09 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.71 फीसदी), इंफोसिस (0.70 फीसदी) और यस बैंक (0.22 फीसदी) शामिल रहे.

वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में वेदांत (4.48 फीसदी), टाटा स्टील (4.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.91 फीसदी) और मारुति (2.74 फीसदी) प्रमुख रहे. वहीं बुधवार को निफ्टी की बात करें तो 41.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,868.85 पर खुला और 117.60 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,895.35 के ऊपरी और 10,735.05 के निचले स्तर को छुआ.

रुपये का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 12 पैसे टूटकर 70.29 के स्तर पर खुला. वहीं बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती का सिलसिला टूट गया और यह 75 पैसे गिरकर 70.18 पर बंद हुआ.

Back to top button