शाह ने ली झारखंड में हार की जिम्मेदारी, लेकिन पश्चिम बंगाल को लेकर ममता को दे डाली ये बड़ी टेंशन

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हार को पार्टी अध्यक्ष होने के नाते अपनी हार बताया. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि हम हारे जरूर हैं, लेकिन यह हमारे लिए आत्मचिंतन का विषय है. राज्य में पार्टी के बागी नेता सरयू राय पर उन्होंने कहा कि किसी एक फैसले से पार्टी की हार-जीत चिह्नित नहीं कर सकते.
एक विशेष कार्यक्रम में शाह ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी बहुत अच्छी है. गत चुनाव के बाद तीनों एमसीडी और सातों लोकसभा सीट हम जीते हैं. भाजपा ने दिल्ली में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और राज्य की जनता भाजपा के साथ रहेगी. केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं कर पाए.
कुशल पंजाबी के सुसाइड पर सबसे बड़ा खुलासा, एक रात पहले हुआ था ये
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली में सीएम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी निर्णय करेगी और यह फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने दावा किया कि पार्टी राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस के शासन से परेशान हो चुकी है और भाजपा की सरकार वहां बनना निश्चित है.इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए विधानसभा चुनाव जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. इसमें किसी भी तरह का असमंजस या भ्रम नहीं है.