शाहिद अफरीदी ने खेली विस्फोटक पारी, यह कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने स्वर्णिम करियर में एक और सफलता की उपलब्धि जोड़ ली है। उन्होंने रविवार को टी20 क्रिकेट में 4,000 रन और 300 विकेट पूरे किए। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से खेलते हुए अफरीदी ने 25 गेंदों में 39 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत विक्टोरियंस ने डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सिल्हेट सिक्सर्स को रोमांचक मुकाबले में मात दी।शाहिद अफरीदी ने खेली विस्फोटक पारी, यह कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

अपनी विस्फोटक पारी में अफरीदी ने पांच चौके और कुछ छक्के जमाए, जिसकी मदद से विक्टोरियंस ने 19.5 ओवर में चार विकेट शेष रहते 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अफरीदी ने इससे पहले अपने चार ओवर के कोटे में एक मेडन सहित एक विकेट झटका। सिल्हेट सिक्सर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बना सकी।

अफरीदी टी20 क्रिकेट में 4,000 रन और 300 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर बने। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस मामले में अफरीदी से आगे हैं।

कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रावो के खाते में अब तक 6082 रन और 464 विकेट दर्ज हैं। वहीं बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खाते में 4,445 रन और 322 विकेट दर्ज हैं।

अफरीदी टी20 क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बने। इस मामले में शीर्ष पर अहमद शहजाद काबिज हैं, जिन्होंने 5409 रन बनाए हैं। कामरान अकमल (5331) दूसरे, उमर अकमल (5153) तीसरे और अजहर महमूद (4091) चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Back to top button