शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 6 की तस्वीर हुई लीक!

शाओमी के अपकमिंग डिवाइस Mi 6 को लेकर बीते काफी दिनों से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, लेकिन इस बार Mi5 के स्कसेसर स्मार्टफोन mi6 की तस्वीर सामने आई है. चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसे स्पॉट किया है.

इस तस्वीर के फ्रंट पैनल पर mi लोगो नजर नहीं आ रहा.ऐसे में इस तस्वीर की क्रेडिबिलीटी पर संदेह होता है. इस तस्वीर में फ्लैगशिप की डिजाइन बिलकुल भी प्रीमियम नहीं लगती जबकि mi5 कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा है ऐसे में इसका स्कसेसर भी प्रीमियम डिवाइस ही होगा.

मुसलमानों को भी देना चाहिए था ‘टिकट’: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Mi6 में 2.5 कर्व्ड ग्लास हो सकता है साथ ही होम बटन होगी जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड होगा. इस फोन में मेटल बैक और क्विक चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है जो 5 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

उत्तर कोरिया के पास है रसायनिक हथियारों का जखीरा

इस फोन के कैमरे को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेगा साथ ही 4 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा होगा.

 
 
Back to top button