वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि धवन की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और समय चाहिए. धवन के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. संजू को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-इलेवन में जगह नहीं बना सके. तीन मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था.
डिप्रेशन में आए गेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ सीरीज में…
NEWS : @IamSanjuSamson named as replacement for injured Dhawan for the T20I series against West Indies.
Wriddhiman Saha undergoes surgery.
More details here – https://t.co/V5fixR8uoH pic.twitter.com/oBsaxVXWAz
— BCCI (@BCCI) November 27, 2019
पिछले दिनों महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में दिल्ली के शिखर धवन को घुटने में चोट लगी थी. 21 नवंबर को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई. दरअसल, बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में घुस गया था. आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उनके घुटने से खून बह रहा है, बाद में कई टांके पड़े. धवन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.