वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा रही पेंशन की धनराशि

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में पेंशन की धनराशि भेजी जा रही है। जल्द ही सभी पेंशनधारकों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। जिले में 89748 पेंशनधारकों को दूसरी किस्त का भुगतान न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

समाज कल्याण विभाग 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित कर रहा है। योजना के तहत लाभार्थियों को हरमाह 500 रुपये के हिसाब से पेंशन की धनराशि दी जाती है। इसका भुगतान त्रैमासिक किस्त के रूप में पीएफएमएस के जरिए किया जाता है। सत्यापन के फेर में वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी किस्त लाभार्थियों को नहीं मिल सकी है। जुलाई, अगस्त व सितंबर की पेंशन न मिलने से इस बार बुजुर्गों की दीवाली फीकी रह गई थी। जिले में योजना के तहत 89748 बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि आने लगी है। जल्द ही सभी के खाते में धन पहुंच जाएगा।

Back to top button