वीडियो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ये क्या बोल गए अमर सिंह

अमर सिंह भारतीय राजनीति के एक ऐसे पॉलिटिशियन हैं, जो कब क्या रुख अख्तियार कर लें, उनके करीबी भी नहीं समझ पाते हैं. लेकिन उनके बारे में यह बात भी उतनी ही सचः है कि उनके द्वारा कहे गए हर शब्द का दूरगामी राजनैतिक परिणाम होता है और वे कोई भी बयान अनायास नहीं देते.
हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अमर सिंह अपनी पार्टी के नेताओं से इतर नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा भी कि मेरी पार्टी चाहे जो भी राय रखती हो इस मुद्दे पर पर मेरा व्यक्तिगत नजरिया है कि प्रधानमंत्री ने एक साहसिक कदम उठाया है.