विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

एम्स में 10 दिन पहले गुर्दा प्रतिरोपण करवाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.एम्स ने एक बयान में कहा, ”10 दिसंबर 2016 को गुर्दा प्रतिरोपण कराने वाली सुषमा स्वराज की सेहत में सतत सुधार हुआ है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.”
हम चाहते हैं कालाधन बंद हो, लेकिन वो चाहते हैं संसद बंद होअभी-अभी: हुआ बड़ा फैसला, अब आपका पैसा दोगुना करके देगी सरकार
एम्स ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में आ रहे सुधार पर प्रतिरोपण सर्जनों, चिकित्सकों, सघन चिकित्सा विशेषज्ञों और फिजियोथेरेपिस्ट का दल करीबी नजर बनाए हुए था.