हम चाहते हैं कालाधन बंद हो, लेकिन वो चाहते हैं संसद बंद हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरप्रदेश के कानपुर में रैली के दौरान उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने रैली से पहले प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लोगों में अपार उत्साह था।

अभी-अभी: हुआ बड़ा फैसला, अब आपका पैसा दोगुना करके देगी सरकार

इस मौके पर कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों से जहां जहां मैं देख रहा हूं वहां लग रहा है कि उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं आंधी चल पड़ी है, आंधी चल रही है। लोग उत्तरप्रदेश में परिवर्तन करने के लिए जी जान से जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के नौजवानों के लिए और ऐसे नौजवानों के हाथ में जिनके पास हुनर आ आए ऐसे नौजवान देश को एक नई उड़ान दे सकते हैं, इसलिए हमने यहां पर स्कील डेवलपमेंट की अनेक योजनाओं का प्रारंभ किया है। देश और दुनिया में आने वाले दिनों जिनके पास युवा धन है, युवा शक्ति है वह विश्व में अपनी ताकत दिखा सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली है कि उसके पास 35 वर्ष की आयु से कम आयु के लोगों की संख्या 65 प्रतिशत से अधिक है, जो देश युवा हो, ऊर्जावान हो वह अपनी ताकत का परिचय करवा सकता है वह कब ऐसा करवा सकता है जब उसके हाथ में हुनर हो तब वह ऐसा करवा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गैस पाईपलाईन का लोकार्पण भी किया। इस तरह के प्रोजेक्ट प्रदेश में आर्थिक बदलाव लाऐंगे।

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि उत्तरप्रदेश का गौरव है कि उत्तरप्रदेश ने केंद्र की सरकार देने में बड़ा योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतने सालों में समझौते पर सरकार चल रही थी। एक को मनाया तो दूसरा नाराज वे अपनों को संभालने में लगे। देश को संभालने में उनके पास समय नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा एजेंडा है कि कालाधन और भ्रष्टाचार बंद हो मगर उनका एजेंडा है संसद बंद हो। पार्लियामेंट को विपक्षियों ने चलने नहीं दिया।

वे ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि जिन मसलों पर सरकार चर्चा चाहती थी वे उससे डर रहे थे भाग रहे थे। उनके लिए हिसाब देना भारी पड़ रहा था। वे ऐसा व्यवहार करने लगे जो म्युनिसीपाल्टी में इस तरह का व्यवहार करने से पहले वहां के लोग सोचते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह की बातें गंभीर हैं। देशवासियों को समझना होगा कि संसद में पहले भी रूकावट आती थीं। विरोधी दल मिलकर बेईमानों के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते थे।

पहली बार देश में ऐसा हुआ कि सरकार बेईमानों को ठिकाने में लगाने के लिए लगी थी और विरोधी दल बेईमानों को बचाने में लगे थे। आज देश दो भागों में बंटा है। एक ओर तो मुट्ठीभर नेता बेईमानों को बचा रहे हैं और दूसरी तरफ सारा देश है जो कालेधन को रोकने में लगे हैं। कालाधन और भ्रष्टाचार यही है जिसने मध्यमवर्ग का शोषण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्हें बेईमानी की आदत है। जिन्हें गलत कार्य करने की आदत है। उनसे देश अधिक अपेक्षा नहीं करता है।

उन्होंने कहा कि परिवर्तन की आंधी क्यों आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के अन्य दलों और सपा का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की और कहा कि ये दल उत्तरप्रदेश में आम आदमी को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर रहे हैं।

हालात ये है कि गुंडागर्दी करने वालों को शह दी जा रही है। सामान्य व्यक्ति की जमीन, मकान छिन ली जाए तो वह कहां जाएगा। सामान्य व्यक्ति को परेशान करने वाले लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं और चुनाव में भी वे अपने प्रयास करेंगे लेकिन उत्तरप्रदेश में लोग परिवर्तन लाना चाहते हैं यह मुझे दिखाई दे रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर चुनाव आयोग का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक दलों को कालेधन से मुक्ति के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि देश ईमानदारी के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है।

Back to top button