विकास दर बनाए रखने के लिए अभिनव सोच जरूरी : ली केकियांग

बीजिंग, 24 अक्टूबर. चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक विकास और औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अर्थव्यवस्था दिशा-निर्देशों के प्रति अभिनव सोच एवं सुधार बेहद जरूरी है।
ली ने चीन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के शैक्षिक संस्थान में कहा, “अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिए लक्ष्य पर ज्यादा संकेंद्रित एवं उदार व्यापक अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण के उपाय अपनाए जाएंगे, जिनमें राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियां जैसे ब्याज दर एवं आरक्षित आवश्यकता अनुपात में कटौती शामिल हैं।”
गौरतलब है कि चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट जारी है और वैश्विक बाजार भी उतार-चढ़ाव भरा है। ऐसे में चीन को अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।