लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्‍स इतने हजार के पार

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स करीब 140 अंक मजबूती के साथ पहली बार 39400 के पार निकल गया. वहीं, निफ्टी भी 34.65 अंकों की तेजी के साथ 11,821.80 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि बुधवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार महावीर जयंती की वजह से बंद थे.

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 369.80 अंक की छलांग के साथ 39,275.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 96.80 अंक की बढ़त के साथ 11,787.15 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था.

जेट एयरवेज 28 फीसदी टूटा

कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर 28 फीसदी तक टूट गए. दरअसल, आर्थिक संकट की वजह से बुधवार आधी रात से जेट एयरवेज के सभी उड़ान अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए हैं. जेट एयरवेज ने बैंकों के समूह द्वारा 400 करोड़ रुपये की तुरंत सहायता उपलब्ध कराने से इनकार कर दिए जाने के बाद यह घोषणा की है. बुधवार मध्यरात्रि को अमृतसर से नई दिल्ली के लिए जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान थी.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के नतीजे आज

आज भी सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें नया रेट

बता दें कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी होने वाले हैं. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के नतीजों की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होने की उम्‍मीद है. इससे पहले बुधवार को प्रमुख आईटी कंपनी माइंडट्री के वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजे आए. माइंडट्री के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 8.9 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 198.4 करोड़ रुपये रही.

रुपये का हाल

वहीं रुपये की बात करें तो गुरुवार के कारोबार में 14 पैसे मजबूत होकर 69.46 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले मंगलवार को रुपया 69.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मंगलवार के कारोबार में रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 69.49 प्रति डॉलर के भाव पर खुला था. बता दें कि सोमवार को रुपया 69.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Back to top button