अब भारत में लॉन्च हुआ MI NOTE 3 का सस्ता वैरिएंट, जानिये क्या है फीचर्स

शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए Mi Note 3 का सस्ता वैरिएंट पेश किया है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिनमें 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट लांच किया गया था. अब शाओमी ने इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लांच किया है. कंपनी ने सी फोन को 19,550 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. जानकारी के मुताबिक़ ये फोन 23 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी मी नोट 3 को सिर्फ ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है.

हालांकि इस फोन के भारत में लांच होने की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. आपको बता दें कि इस फोन में 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच की डिस्पेल दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC पर काम करता है. इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी स्टोरेज दी गयी है. साथ ही इसमें MIUI 9 है जो एंड्रायड नॉगट ओएस पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे कीमती फोन, इसकी कीमत में आ सकती है आपकी BMW, जाने क्या हैं फीचर्स

फोन में 3500mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है. ये फोन क्वालकॉम 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Back to top button