लालू यादव ने किया ओवैसी पर तीखा वार

laluनई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद उल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उतरने से समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। ओवैसी के सीमांचल में अपने उम्मीदवार उतारे जाने के बाद यहां आरजेडी-जेडीयू गठबंधन को करारा झटका लगने के आसार बताए जा रहे हैं।

इसे लालू यादव भी भली भांति समझ रहे हैं। आज लालू यादव ने ओवैसी की ओर इशारा कर ट्वीट किया कि किसी भी कट्टरपंथी को हमारे गठबंधन में जगह नहीं मिलेगी। वहीं नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबको आजादी है और अधिकार है चुनाव लड़ने का, इसमें हम कौन होते हैं कुछ भी कहने वाले।

बता दें कि ओवैसी ने कहा है कि पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि सीटों की संख्या का अभी खुलासा नहीं किया है। अख़्तर इमाम को बिहार में पार्टी का अध्यक्ष भी नियुक्त करते हुए ओवैसी ने राज्य के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस, नीतीश कुमार और अन्य दूसरी पार्टियों को ज़िम्मेदार ठहराया।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button