पहली बार रॉयल एनफील्ड ने पेश की एक साथ दो बाइक, इनमें है 650 सीसी का दमदार इंजन
ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद Interceptor 650 Twin और Continental GT 650 Twin बाइक को इटली में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश कर दिया है। यह पहली बार है जब रॉयल एनफील्ड में पहले बाइकों को पेश किया है जिन्हें बाद में लॉन्च किया जाएगा।
दोनों ही बाइक लगभग 650 सीसी वाले पैरलल ट्विन इंजन के साथ आती हैं। इन दोनों में एक ही जैसा इंजन और चेसिस है हालांकि यह एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों बाइकों में बस 5 फीसदी समानता है।
रॉयल एनफील्ड इन दोनों बाइकों को सबसे पहले अप्रैल 2018 तक यूरोप में लॉन्च करेगी। इसके बाद अगले साल की छमाही तक इसे भारत में लाया जाएगा। अभी तक इन बाइकों की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।