रैली के दौरान घायल हुई लड़की को PM ने दिया ऑटोग्राफ, अब तक मिल चुके हैं कई शादी के प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान टेंट का एक हिस्सा गिर गया था। जिसकी वजह से बहुत लोग घायल हो गए थे। इस हादसे में बाल-बाल बची रीता मुदी को पीएम ने ऑटोग्राफ दिया था। इस ऑटोग्राफ की वजह से वह अपने गांव में सेलिब्रिटी बन गई हैं। बांकुरा के क्रिस्चन कॉलेज की दूसरे वर्ष की छात्रा रीता कोलकाता से 230 किलोमीटर दूर रानीबंध गांव में रहती हैं।रैली के दौरान घायल हुई लड़की को PM ने दिया ऑटोग्राफ, अब तक मिल चुके हैं कई शादी के प्रस्ताव

पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मिलने के बाद रीता चर्चा का विषय बन गई हैं और उनके पास अब तक शादी के दो प्रस्ताव मिल चुके हैं। उनके पिछले 10 दिन काफी भाग-दौड़ वाले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उस दिन जब पीएम मोदी मेरे पास आए तो मैंने उन्हें बताया कि उन्हें देखकर मैं कितनी खुश हूं।’ 16 जुलाई को रीता अपनी मां और बहन के साथ पीएम मोदी को सुनने के लिए मिदनापुर आई थीं। 

रीता और उनका परिवार उस टेंट के नीचे बैठा हुआ था जो गिर गया। इस हादसे में रीता घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रैली खत्म होने के बाद पीएम घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। रीता ने कहा, ‘मैंने पीएम से ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया। मैंने देखा कि वह थोड़ा हिचकिचाए लेकिन मैंने जोर दिया। इसके बाद पीएम ने कागज के एक टुकड़े पर लिखा कि रीता मुदी तुम सुखी रहो। नरेंद्र मोदी।’

रीता ने बताया, ‘इस घटना के अगले ही दिन से हमारे घर पर लोगों का तांता लग गया। सभी लोग ऑटोग्राफ देखना चाहते थे।’ रीता की मां संध्या ने बताया, ‘लोग मेरे घर पर केवल ऑटोग्राफ देखने के लिए नहीं बल्कि शादी के दो प्रस्ताव भी लेकर आए। जिसमें एक झारखंड के टाटानगर का है। दूल्हे का अपना व्यापार है और उन्होंने कोई मांग नहीं की है। दूसरा प्रस्ताव बांकुरा का है। दूल्हे के पास खेती की जमीन है।’

Back to top button