रिलांयस jio4G को लेकर सबसे बड़ा खुलासा आपके होश उड़ा देगा

नई दिल्ली: रिलायंस इडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो सर्विसेज की घोषणा करते समय एलान किया कि वह दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट और मुफ्त वॉयस कॉल मुहैया कराएंगे।

मुकेश अंबानी रिलांयस jio4G को लेकर सबसे बड़ा खुलासा आपके होश उड़ा देगा

RBI गर्वनर का सबसे बड़ा खुलासा, नोटबंदी में पीएम मोदी ने नहीं की कोई ग़लती

कंपनी ने जियो का जो टैरिफ प्लान जारी किया है, वह बाकी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता और आकर्षक दिखता है। इसे देखकर काफी लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिर कंपनी मुनाफा कैसे कमाएगी? यहां हमने इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है।

जियो के टैरिफ प्लान दिखने में बड़े ही आकर्षक हो सकते हैं, मगर फ्री वॉयस कॉल देने के बाद भी जियो दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पैसे वसूल सकती है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय टेलिकॉम कंपनियों के लिए एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) 150 रुपए प्रति माह है। इसका मतलब है कि कंपनियों को हर उपभोक्ता से औसतन 150 रुपए मिलते हैं। अगर कोई उपभोक्ता 250 रुपए महीना खर्च करता है तो उसे हाई वैल्यू कस्टमर माना जाता है।

खुशखबरी: 30 दिसंबर को लौटकर आ रहा है 1000 का नोट

जियो की वेबसाइट पर जाएंगे तो यहां सभी टैरिफ प्लान दिखाए गए हैं। इन पैक्स की शुरुआत 19 रुपए से होती है, जो 129, 149, 299, 499 और आगे 4999 रुपए तक उपलब्ध हैं। अगर आप कंपनी के नियम पढ़ेंगे तो पाएंगे कि 19, 129 और 299 रुपए वाले पैक आपका पहला रिचार्ज नहीं हो सकते, यानि आपको इससे पहले 149, 499 या इससे बड़ा कोई प्लान लेना होगा।

अगर आप सिर्फ वॉयस कॉलिंग ज्यादा करते हैं तो आप 149 रुपए में पैक चुनना पसंद करेंगे। जहां आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एमबी डेटा मिलेगा। इस तरह आप लगभग 150 रुपए देकर एक एवरेज कस्टमर की लिस्ट में आ जाते हैं। अब अगर आप 300 एमबी से ज्यादा डेटा यूज करना चाहते हैं तो कौन सा प्लान लेंगे? 19 रुपए वाले पैक की वैलिडिटी 1 दिन, 129 रुपए वाले पैक की वैलिडिटी 7 दिन है और 299 रुपए वाले पैक की वैलिडिटी 21 दिन। जाहिर है अगर कोई 28 दिन वाला पैक बचता है तो वह 499 रुपए का होगा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि अनलिमिटेड 4G night डाटा की टाइमिंग रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक है। मतलब मात्र 3 घंटे के लिए और वो भी ऐसे समय जब अधिकतर लोग सोए रहते हैं।
Back to top button