रिपोर्ट-ये है योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़कों के वादे की जमीनी …

योगी सरकार के पहले सौ दिनों के लिए महत्वपूर्ण गड्ढामुक्त अभियान परवान नहीं चढ़ सका। इसकी मियाद 15 जून को खत्म हो गई, पर बड़ी तादाद में सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा सके। अभियान के नोडल विभाग पीडब्ल्यूडी ने माना कि दिए गए लक्ष्य के अनुसार 37 फीसदी सड़कें अभी तक ठीक नहीं हो सकीं।
रिपोर्ट-ये है योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़कों के वादे की जमीनी ...
 
स्थिति यह है कि सिंचाई, पंचायतीराज, गन्ना और नगर विकास विभाग ने सीएम के आदेश की कोई परवाह नहीं की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया था। प्रदेश में कुल 3 लाख 58 हजार 7 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। इनमें से एक लाख 21 हजार 34 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त अभियान के तहत बनाई गई कार्ययोजना में शामिल किया गया।

पीडब्ल्यूडी के अलावा, पीडब्ल्यूडी की एनएच विंग, एनएचएआई, पंचायतीराज विभाग, मंडी परिषद, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, यूपी ग्राम सड़क विकास अभिकरण, नगर निकाय और नगर निगमों को अपनी सड़कें 15 जून तक गड्ढामुक्त करने के लिए कहा गया।

Back to top button