पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रद्द हुआ राहुल-अखिलेश का रोड शो!

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव का रोड शो रद्द हो गया है। रोड शो के रद्द होने के पहले ही कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि अभी कोई सहमति नहीं बन पा रही थी।सबसे बड़ा खुलासा, अपने ही दे रहे धोखा, इसलिए जा रही देश के जवानों की जान

राहुल-अखिलेश का रोड शो

क्या है राहुल-अखिलेश का कार्यक्रम?

राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो अब 4 मार्च को रखा गया है। दोनों नेता 4 मार्च को 11 बजे रोहनिया-सेवापुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे शिवपुर-अजगरा विधानसभा सीट पर रैली करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं का संयुक्त रोड शो बनारस शहर में किया जाएगा।मोदी सरकार की नई योजना, जनधन अकाउंट वालों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए

शहर की सीटों पर फोकस

दोनों नेताओं का रोड शो बनारस शहर की तीनों विधानसभाओं को केंद्रित कर रखा गया है। इस रोड शो में बनारस की कैंट, शहर दक्षिणी और फिर शहर उत्तरी विधानसभा सीटों पर किया जाएगा। इससे पहले अखिलेश-राहुल का रोड शो 11 फरवरी को तय किया गया था जो रविदास जयंती को देखते हुए रद्द कर दिया गया था।

 
Back to top button