रानू मंडल को मिला जबरदस्त ऑफर, सुनकर बॉलीवुड में मची खलबली

कहना गलत नहीं होगा कि रानू मंडल की किस्मत के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. इसलिए एक ही गाने से सिंगिग स्टार बनी रानू के लिए अब साथ गाने वाले स्टार्स सिंगर्स की कमी नहीं है. रेलवे स्टेशन से सीधे बॉलीवुड पहुंच चुकी रानू मंडल  के साथ अब बॉलीवुड के स्टार सिंगर कुमार सानू गाने की तमन्ना जताई है.

वीडियो: देखे ‘Sye Raa Narasimha Reddy’ का फाडू ट्रेलर

बीते दिनों में रानू मंडल को मिले फेम ने उन्हें भी अब सेलेब्रिटी बना दिया है. उन्हें लेकर अब मशहूर सिंगर कुमार सानू ) का भी बयान सामने आ गया है. कुमार सानू  का कहना है कि अगर कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो वो रानू मंडल  के साथ गाना गाने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button